![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
बिहार: सीनियर आईएएस अधिकारी 'दूरी रखें' की तख्ती दिखाकर मीडिया के सवालों से बचे
सीनियर आईएएस अधिकारी दूरी रखें की तख्ती दिखाकर मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए.आईएएस अधिकारियों ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
![बिहार: सीनियर आईएएस अधिकारी 'दूरी रखें' की तख्ती दिखाकर मीडिया के सवालों से बचे Senior IAS officer showed board to keep distance ANN बिहार: सीनियर आईएएस अधिकारी 'दूरी रखें' की तख्ती दिखाकर मीडिया के सवालों से बचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/26185304/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इन दिनों अपने साथ एक तख्ती लेकर चल रहे हैं. जो उनसे बात करने की कोशिश करता है उन्हें वह तख्ती दिखा देते हैं. ऐसा ही कुछ बिहार की राजधानी पटना के सचिवालय में हुआ.
दरअसल हर दिन बिहार के आला अधिकारियों की बैठक होती रहती है और बैठक के बाद कोई ना कोई अधिकारी बैठक के बारे में जानकारी देता है. बैठक खत्म होने के बाद बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सामने आते दिखे तो मीडिया वालों ने कैमरा ऑन किया. जैसे ही करीब आए उन्होंने कुछ बोलने के बजाए दूरी रखें लिखी हुआ तख्ती दिखा दी और आगे बढ़ गए. इसके बाद पीछे मुड़कर उन्होंने हाथ हिलाकर बाय-बाय भी कर दिया.
हालांकि सब जानते हैं कि आमिर सुबहानी बहुत कम समय पर बयान देते हैं. पर इस तरह से उनके हाव भाव ने सबको चौंका दिया. बिहार में कोरोना को लेकर काफी चिंता बढ़ी हुई है. लॉकडाउन को लेकर बड़े फैसले गृह विभाग के जरिए ही होते हैं. आमिर सुबहानी के पास जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग भी है.
इसी विभाग के जरिए ट्रांसफर पोस्टिंग, निलंबन आदि होता है. हाल ही में कई फैसले लिए गए हैं जिसका संबंध आमिर सुबहानी के विभागों से है. पिछले सात-आठ सालों से वह गृह विभाग में बने हुए हैं. इनसे लंबा कार्यकाल किसी नौकरशाह का नहीं है. इनकी गिनती बिहार के गिने चुने ईमानदार अफसरों में होती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)