यूपी: सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित, पीजीआई कोविड अस्पताल में भर्ती
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये. चौधरी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष हैं.
लखनऊ. कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है. क्या आम जनता, क्या राजनेता इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सपा नेता को लखनऊ, पीजीआई में भर्ती कराया गया है. राम गोविंद चौधरी ने स्वास्थ खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी.
चौधरी मेदांता में भर्ती थे, आज उन्हें संजय गांधी पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. यूपी में कोरोना महामारी दिन ब दिन व्यापक होती जा रही है. केजीएमयू, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने आज 1322 सैंपल की रिपोर्ट जारी की. इनमें से 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये.
इनमें से बाराबंकी (5),मुरादाबाद(3),हरदोई(3),शाहजहांपुर(1),फैजाबाद(8),संभल (8), लखनऊ(22) मरीज मिले.
112 इमरजेंसी सेवा के मुख्यालय में 6 नये मरीज
उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 इमरजेंसी सर्विस के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. छह नये कोरोना मरीज मिलने से दफ्तर में हड़कंप मच गया. अब दफ्तर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है. फिलहाल अगले आदेश तक मुख्यालय को बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि सोमवार शाम को 48 घंटे के बाद 112 मुख्यालय को खोला गया था. एडीजी 112 असीम अरुण ने कहा है कि सेवा को जारी रखने के लिये वर्क फ्राम होम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी में 24 घंटे में निकले कोरोना के 591 नए केस, 19 मरीजों ने तोड़ा दम