इलाहाबाद: एक और वकील को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. अज्ञात हमलावरों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील बचन लाल सोनी को उस वक्त गोली मारी, जब वह घर से तैयार होकर कोर्ट जा रहे थे.


गंभीर रूप से ज़ख़्मी वकील को पहले एक निजी अस्पताल और उसके बाद मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं. वकील की हत्या के बाद नाराज़ वकीलों ने काफी देर तक हंगामा किया.


एएमए के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ


हालांकि अफसरों की सूझबूझ के चलते हालात बेकाबू नहीं हुए. इलाहाबाद में पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरा मौका है, जब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गईं है. डीएम ने पीड़ित परिवार को बीस लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की सिफारिश सरकार से की है.


पुलिस का मानना है कि हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. बचन लाल सोनी का चकबंदी की एक ज़मीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. परिवार वालों ने उसी मामले में हत्या का शक जताया है.


मंत्री सिद्धार्थनाथ ने पकड़ी सरकारी अस्पताल में दवाओं की गड़बड़ी, कार्रवाई करने के आदेश


यह सनसनीखेज वारदात शहर से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर सोरांव इलाके में दिल्ली - हावड़ा नेशनल हाइवे की है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ ही तहसील में प्रैक्टिस करने वाले वकील बचन लाल सोनी तैयार होकर कोर्ट के लिए जैसे ही घर से रवाना हुए, रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.


गंभीर हालत में उन्हें पहले एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. वहां से बाद में उन्हें मेडिकल कालेज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह ज़्यादा देर तक मौत से संघर्ष नहीं कर सके. बचन लाल की मौत के बाद नाराज़ वकीलों ने कुछ देर तक हंगामा भी किया. हालांकि अफसरों ने समझा- बुझाकर उन्हें शांत करा दिया.


इलाहाबाद में दस मई को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव और दस जून को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ही वकील रवि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या की गई थी. डेढ़ महीने में इलाहाबाद में वकील गोली मारकर हत्या की यह तीसरी वारदात है.


संगम पर पिकनिक मनाने गए छह दोस्त यमुना में डूबे, तीन बचाए गए, तीन की मौत