लखनऊ: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड धंसने से एक एसयूवी कार 50 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस कार में चार लोग सवार थे जो मुंबई से कार खरीद कर कन्नौज ले जा रहे थे. जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली तो सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया.


इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच स्वतंत्र एजेंसी राइटस लिमिटेड को आज सौंपी है. साथ ही निर्माण एजेंसी को तुरंत इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है.


उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘‘आगरा से लखनऊ की ओर करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन धंसने के मामले की जांच थर्ड पार्टी एजेंसी राइटस लिमिटेड से कराने के आदेश दिए गए हैं. सड़क की मरम्मत का खर्च निर्माण कंपनी वहन करेगी.’’


भारतीय रेल की सहायक राइटस लिमिटेड को इस मामले की जांच 15 दिन में करके अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.


अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण में शामिल सभी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि अत्यधिक वर्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतें और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.


अधिकारियों ने बताया कि आगरा में भारी बारिश के कारण सर्विस लेन धसने से एसयूवी उसमें गिर गयी. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.


समाजवादी सरकार में इस एक्सप्रेसवे को 23 महीने के रेकॉर्ड समय में बनाया गया था. इसे बनाने में करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लगात आई. एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवंबर 2016 को किया था. यह एक्सप्रेस-वे 302 किलोमीटर लंबा है. उद्घाटन के बाद यहां कई बार लड़ाकू विमानों को भी उतारा गया था.