बिहार में बिजली गिरने से हुई सात की मौत. नीतीश ने किया मुआवजा का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है.
बिहार: नालंदा, जमुई, नवादा, बांका और पूर्वी चम्पारण में बिजली गिरने और ओला के कारण 07 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. अब मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है. वज्रपात से नालंदा में 2, जमुई में 2, नवादा में 1, बांका में 1 और पूर्वी चम्पारण में 1 व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है.
बिहार के कई जिलों में गुरुवार शाम को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम बदल गया है. वहीं कई इलाके में तेज तूफान के साथ हो रही बरसात की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओडिशा, अंडमान व निकोबार , जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सोमवार को मौसम फिर बदलेगा और अगले तीन दिन तक बादल भी छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी बनी रहेगी.