कानपुर: रविवार को सात दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाते-नहाते सभी गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने में सभी डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने फ़ौरन इसकी सूचना गोताखोरों को दी. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने चार लोगों की जान बचा ली वहीं तीन युवकों की गंगा में डूब कर मौत हो गई. तीन घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित सीपी गोदाम में रहने वाले सात लड़के गंगा में नहाने के लिए गए. रविवार दोपहर को भीषण गर्मी थी, गर्मी से निजात पाने के लिए सभी दोस्त भैरव घाट स्थित पम्पिंग स्टेशन के पास पहुंच गए. सभी गंगा में नहाते वक्त पानी में खेल रहे थे और गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने में सभी डूबने लगे, दो लड़के किसी तरह बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी. गोताखोरों ने सभी को बाहर निकाला लेकिन संतोष, छुन्ना और छोटू की मौत हो गई.


ओले, बारिश और आंधी-तूफान से यूपी भर में तबाही, देखें हिला देने वाली तस्वीरें


मृतक संतोष के पिता लोचा के मुताबिक यह सभी बच्चे आपस में दोस्त थे. रविवार को सभी ने एक साथ मिलकर गंगा नहाने का प्लान बनाया और दोपहर के वक्त परिवार को सूचना दिए बिना ही निकल गए. मृतक छुन्ना के पिता चंद्रपाल के मुताबिक वह घर के बाहर बैठा हुआ था लेकिन कब घर से निकल गया पता ही नहीं चला.


कर्नलगंज सीओ मनोज गुप्ता के मुताबिक सात बच्चे गंगा में खेल रहे थे. चार को सुरक्षित निकाल लिया गया है. तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. दरअसल गंगा आगे बहुत गहरी है और इस वक्त गंगा में भंवर बहुत ज्यादा है जिसकी चपेट में आने से बच्चे डूबे हैं. यहां पर नहाने के लिए प्रतिबन्ध लगाया जायेगा.


बीते शनिवार को भी तीन दोस्त गंगा में नहाने गए थे जिनमें से 11वीं में पढने वाले छात्र हर्षित की गंगा में डूब कर मौत हो गई थी.