पटनाः दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले मोकामा के विधायक अनंत सिंह को बिहार पुलिस रविवार को पटना लेकर पहुंची. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस बात का खुलासा पटना के एसएसपी गरिमा मलिक की ओर से जारी पत्र से हुआ है. एसएसपी गरिमा मलिक के पत्र के मुताबिक 1 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे. अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से किसी भी तरह गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.


अनंत सिंह की सुरक्षा में 5 एसपी, 4 डीएसपी, 5 पुलिस उपाधीक्षक, 29 पुलिस निरीक्षक, 50 उपनिरीक्षक, 100 क्विक मोबाइल दस्ता, 200 रैफ जवान, करीब 1000 हथियारबंद पुलिसकर्मी, 1 कंपनी दंगा निरोधक दस्ता और लगभग सौ से अधिक पुलिस की गाड़ियों को तैनात किया गया था.


दरअसल, अनंत सिंह के पैतृक घर से एके-47 राइफल बरामद होने के बाद बिहार पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर छापेमारी की थी. पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर छापेमार रही थी लेकिन अनंत सिंह बिहार से भागकर दिल्ली की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.


समर्पण के बाद साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को दो दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया था. पुलिस की कोशिश थी कि पटना पहुंचने पर कोई हंगामा न हो इसलिए एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.


बता दें कि कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा से पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध हथियार AK-47, 26 जिंदा कारतूस, और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किया था.


उस दौरान पुलिस ने अनंत सिंह पर अवैध हथियार और घातक विस्फोटक रखने के संबंध में UAPA कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.


बाहुबली MLA अनंत सिंह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजे गए


कश्मीर पर मायावती ने दिया मोदी सरकार का साथ, विपक्ष पर उठाया सवाल