शाहजहांपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक मदद का एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और एसपी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना.
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. शनिवार शाम हुई मूसलाधार बारिश में शहर के थाना कांठ के अंतर्गत आने वाले 2 गांव में पांच बच्चे एक किशोरी और युवक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए. लोगों की मदद से पांचों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और एसपी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना. अचानक हुई इन मौतों के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.
मानसूनी बारिश से जहां बहुत से लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए तो वहीं दूसरी ओर मानसून कातिल भी साबित हुआ. प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। #UPCM श्री #YogiAdityanath ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 1, 2018