एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहजहांपुर: बीमार मां ने भूख-प्यास से तड़पकर तोड़ दिया दम, घर में ताला लगा चला गया था बेटा
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि लोगों ने सलिल क्वार्टर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी. मकान में ताला लगा था. पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की वृद्धा का सड़ा गला शव मिला.
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग बीमार मां को कमरे में बन्द किया और कहीं चला गया. भूख-प्यास से तड़पकर बीमार मां मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रेलवे में तैनात टीटी सलिल चौधरी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है. शाहजहांपुर में रेलवे में बतौर टीटी उसकी 2005 में तैनाती हुई थी. उसे रेलवे परिसर में सरकारी आवास मिला है जहां वह अपनी मां के साथ रहता था. महिला के पति राम शेर कांग्रेस के जनप्रतिनिधी भी रह चुके हैं.
त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को उसके क्वार्टर से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मकान में ताला लगा था. पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की वृद्धा का सड़ा गला शव मिला.
पड़ोसियों की मानें तो महिला का बेटा सलिल अक्सर अपनी मां को सरकारी क्वार्टर में बन्द करके दो दो दिन के लिए चला जाता था. कहा जा रहा है कि तीन दिन पहले महिला का बेटा उसे बन्द करके चला गया था जिसके बाद बीमार की ठंड और भूख-प्यास से मौत हो गई.
स्टेशन अधीक्षक ओम शिव अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सलिल अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था. वह शराब का आदी है. उसका दो बार निलंबन हो चुका है. करीब दो महीने से वह ड्यूटी पर नहीं आया.
पुलिस ने बताया कि टीटी बृहस्पतिवार को ताला बंद करके गया था और अभी तक नहीं आया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement