शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक टीचर पर धार्मिक तरीके से अभिनंदन ना करने पर बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि चांद मियां नाम के टीचर ने हिंदू बच्चों से सलाम ना कहने पर उनकी पिटाई की. इस घटना के बाद से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी टीचर को निलंबित कर के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


ये मामला तिलहर ब्लॉक के बिलहरी गांव का है जहां बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आरोप है बच्चों ने शिक्षक को गुड मॉर्निंग बोला था लेकिन चांद मियां नाम का टीचर बच्चों से सलाम करके अभिनंदन करने को कह रहा था. इसी बात से नाराज होकर उसने कई बच्चों को बुरी तरीके से पीट दिया.


इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने गांव में निरीक्षण के लिए आई प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा से इसकी शिकायत की. बच्चों और उनके माता-पिता का आरोप है कि स्कूल का टीचर बच्चों को सलाम कहने के लिए विवश कर रहा था. हालांकि बच्चों को पीटने वाले आरोपी टीचर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है और मामले से बचने की कोशिश कर रहा है. उसने कहा कि मुझे किसी षड्यंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है.


इस मामले में प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा के जांच के आदेश के बाद पूरा बेसिक शिक्षा विभाग का अमला गांव पहुंचा और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी टीचर को सस्पेंड कर के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रमुख सचिव और जिले की नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा रविवार को जिले के दौरे पर आई थीं. इसी दौरान वह तिलहर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बिलहरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दौरे पर गईं.


सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ इसी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाला कक्षा छह का छात्र प्रियांशु भी पहुंचा और उसने प्रमुख सचिव को बताया कि हमारे प्रधानाध्यापक चांद मियां से जब हम लोग गुड मॉर्निंग कहते हैं, तो वह कहते हैं कि हमसे सलाम वालेकुम कहो.


उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र प्रियांशु ने कहा कि हम लोग सलाम वालेकुम नहीं बोल पाते तो चांद मियां उन्हें बुरी तरह पीटते हैं. प्रियांशु ने अपनी गर्दन पर पिटाई के दौरान आई चोटें भी प्रमुख सचिव को दिखाई.


बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर अध्यापक चांद मियां को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.


इस बीच तिलहर थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि प्रियांशु की मां की तहरीर पर उन्होंने कहा कि मुझे किसी षड्यंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है.के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.