लखनऊ: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल भेजे गये पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को तबीयत बिगड़ जाने के बाद लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दाखिल कराया गया है. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें कॉर्डियोलॉजी विभाग प्रमुख ने अपनी निगरानी में लेकर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. हालांकि एसजीपीजीआई से पहले चिन्मयानंद को केजीएमयू में दाखिल कराने का इरादा था, लेकिन अज्ञात कारणों से ऐन वक्त पर कार्यक्रम में तब्दीली कर दी गई. लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के बजाय एसजीपीजीआई में चिन्मयानंद को दाखिल कराये जाने की पुष्टि एसजीपीजीआई प्रवक्त आशुतोष सोती ने भी की है.


उन्होंने बताया, "आसपास आरोपी को शाहजहांपुर जेल से दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल में दाखिल कराया गया है."


प्रवक्ता ने आगे बताया, "चिन्मयानंद को फिलहाल कॉर्डियोलॉजी विभाग में रखा गया है. विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. गोयल मरीज की प्राथमिक चिकित्सकीय जांच कर रहे हैं."


अस्पताल प्रशासन ने विस्तृत जांच बुलेटिन देर शाम जारी किए जाने की उम्मीद जताई है.


बता दें कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण तथा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए थे. लड़की ने अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया था.


SC में याचिका दाखिल कर नाबालिग मुस्लिम लड़की ने कहा- हमारी शादी वैध है, एक अक्टूबर को होगी सुनवाई


यूपी: उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने में खत्म हुआ जेंडर गैप, लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां


यूपी की गर्मी नहीं सह पा रहे कश्मीरी कैदी, की अपने राज्य की जेलों में वापस भेजे जाने की मांग