शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल: अच्छा काम करने वाले को एक दिन के लिये देंगे अपनी कुर्सी
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और अन्य विभिन्न विकास कार्यों के सिलसिले में महाविद्यालयों के स्तर पर टीमें बनवायी हैं. जिस टीम का काम सबसे अच्छा होगा, उसके नेतृत्वकर्ता को एक दिन के लिये जिलाधिकारी की कुर्सी दे दी जाएगी.
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिये एक अनोखी पहल करते हुए उत्कृष्ट योगदान करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता को एक दिन के लिये अपनी कुर्सी सौंपने का ऐलान किया है.
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और अन्य विभिन्न विकास कार्यों के सिलसिले में महाविद्यालयों के स्तर पर टीमें बनवायी हैं. जिस टीम का काम सबसे अच्छा होगा, उसके नेतृत्वकर्ता को एक दिन के लिये जिलाधिकारी की कुर्सी दे दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि एक दिन के जिलाधिकारी उनकी सीट पर बैठकर पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिये आदेश देंगे. उसके बाद वह विद्यालयों और गांवों का निरीक्षण भी करेंगे. हालांकि उन्हें कोई वित्तीय अधिकार नहीं रहेगा. इस दौरान उनके साथ वर्तमान जिलाधिकारी भी रहेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी महाविद्यालयों में एक-एक टीम बनाने को कहा है. ये टीमें स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराएंगी. गांव में विकास कार्यों के लिये पड़े धन से कितना ज्यादा से ज्यादा काम कराया जा सकता है, उसका खाका भी ये टीमें पेश करेंगी. इसके अलावा गांवों में लोगों को शौचालयों का ही प्रयोग करने के लिये प्रेरित करेगी. टीम के लोग अपने-अपने आबंटित गांवों में फॉगिंग कराएंगे. साथ ही स्कूलों में रंगाई-पुताई, फर्नीचर, मध्याह्न भोजन, पोशाक और कॉपी-किताबों के वितरण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट देंगे.
उन्होंने बताया कि वह उन रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों की टीम को गांवों में भेजेंगे, जो वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी. इस काम में करीब 15 दिन लगेंगे. जिस टीम का काम सबसे अच्छा होगा, उसके नायक को एक दिन के लिये जिलाधिकारी की कुर्सी सौंपी जाएगी.