शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी पद से इस्तीफा दिया- सूत्र
बता दें कि कांग्रेस बिहार में नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन वह सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब हो पाई. बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई. शक्ति सिंह गोहिल ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिहार के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बिहार में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गोहिल ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना त्यागपत्र भेजा है. सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे में गोहिल ने कहा है कि वह बिहार में पार्टी की हार के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं और पद पर नहीं रहना चाहते.
शक्ति सिंह गोहिल को जनवरी 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में आरजेडी और अन्य दलों के साथ गठबंधन में नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह सिर्फ किशनगंज लोकसभा सीट ही जीत पाई. वहीं आरजेडी और महागठबंधन की बाकी पार्टियां हम, आरएलएसपी और वीआईपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. बिहार की कुल चालीस सीट में से एनडीए ने 39 सीटों पर कब्जा किया. बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और एलजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की.
यह भी देखें