लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के भगवान राम की जन्मभूमि संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. राम की जन्मस्थली पर सवाल उठाने पर भाजपा ने मंगलवार को उनसे पूछा है कि वह खुद बताएं कि कहां पैदा हुए थे? भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विट कर अय्यर से पूछा कि 'प्रभु राम के लिये ओछी भाषा बोलने वाले मणिशंकर पहले यह बतायें कि वह किस कमरे में पैदा हुये.'


उन्होंने कहा कि 'अय्यर के इस बयान से देश के हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर मजाक बनाती रही है. वह रामसेतु को नकारती है, उसके नेता कपिल सिब्बल अदालत में राम मंदिर मसले को लटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं, इसी तरह से अब मणिशंकर अय्यर का बयान आया है. मणिशंकर का बयान सीधे तौर पर हिंदू आस्था का खुला मजाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.'


गौरतलब है कि अय्यर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि' मंदिर वहीं बनाएंगे का क्या मतलब है? दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे. कहा जाता है कि उनके महल में दस हजार कमरे थे. कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था? इसलिए यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है. क्योंकि यहां एक मस्जिद है. पहले हम मस्जिद तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे. यह गलत है. क्या एक हिन्दुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत है?'