शामली: सीएम योगी गुरूवार को कैराना में थे. बागपत के बड़ौत की एक लड़की भी जनसभा स्थल पर थी और सीएम से मिलने की गुहार लगा रही थी. योगी ने ना केवल उसकी बात सुनी बल्कि कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.


बड़ौत के रामबाग कालोनी की रहने वाली वैशाली ने बताया कि उसकी मां का कत्ल हो गया है और इस मामले में उसके पिता जेल में हैं जबकि असली हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.


वैशाली ने बताया कि उसकी मां की अपहरण के बाद हत्या की गई थी. इस मामले में हत्यारों ने पुलिस से सांठगांठ कर उसके पिता को ही झूठे मामले में जेल भिजवा दिया जबकि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.


गन्ना किसानों के लिए काम करेंगे लेकिन जिन्ना की फोटो नहीं लगने देंगे: योगी


उसने बताया कि हत्यारे उसे और उसके भाई को भी मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही मामला वापस लेने को भी कह रहे हैं. उसने कहा कि जिस रात यह घटना हुई उस रात उसके पिता ड्यूटी पर तैनात थे.


वैशाली ने सीबीआई जांच के लिए कहा और लोकल पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया. बीजेपी सांसद संजीव बालियन ने उसे सीएम से मिलवाया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे जांच और न्याय का भरोसा दिया है.