नई दिल्ली: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसे राज्य की बीजेपी सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषियों को गुजरात में सुरक्षा दे पाने में विफल रहे राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
शरद यादव ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “गुजरात सरकार अपने ही देश के नागरिकों को विशेष रूप से हिंदीभाषी लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है, इसलिए इस सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के श्रमिक वहां से पलायन करने को मजबूर हैं. वो भी ऐसे श्रमिक जो बीते कई सालों से गुजरात को अपनी सेवाएं देते आ रहे थे. यादव ने कहा ‘‘हैरानी की बात यह है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकारें हैं फिर भी दूसरे राज्यों के श्रमिक सुरक्षित नहीं हैं.’’
शरद यादव ने गुजरात में बीजेपी सरकार पर दलितों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हमेशा ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य से श्रमिकों के पलायन से पता चलता है कि बीजेपी सरकार गरीब और समाज के वंचित तबके के लोगों के प्रति सवेदनशील नहीं है. उन्होंने इसे देश में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने और समाज को विभाजित करने का प्रयास करार देते हुये इस प्रवृत्ति को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.