नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू धड़े ने आज दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि शरद यादव खेमे ने नई राजनीतिक पार्टी बना ली है. शरद यादव गुट ने असली जदयू होने का दावा किया था. राज्यसभा सदस्य और जेडीयू के महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह की ओर से दाखिल अतिरिक्त हलफनामे में कहा गया है कि असली जेडीयू का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले शरद यादव और दूसरे नेताओं ने मई में नया दल 'लोकतांत्रिक जनता दल' का गठन किया है.


जस्टिस वी कामेश्वर राव ने सिंह से हलफनामे को रिकॉर्ड पर रखने के लिए एक अर्जी दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने मामले के अंतिम निपटारे के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की है. पार्टी का नाम और तीर चुनाव चिन्ह पर शरद यादव गुट के दावे को खारिज करने के चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गयी थी.


सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के सामने लंबित अलग मामले में नीतीश कुमार खेमा ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की अयोग्यता वैध है क्योंकि उन्होंने अलग राजनीतिक पार्टी बना ली है. शरद यादव गुट के अध्यक्ष, याचिकाकर्ता के राजशेखरन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वे अर्जी पर जवाब देंगे.