नई दिल्ली: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) में होने जा रहे विलय का खंडन किया है. शरद यादव ने मंगलवार को इस आशय की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुये इन्हें सरासर गलत बताया. उनकी ओर से जारी बयान के अनुसार ‘‘उन मीडिया रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है जिनमें कहा गया है कि उपेंद्र कुशवाह की आरएलएसपी और एलजेडी का विलय हो रहा है.’’


ये मनगढ़ंत कहानियां हैं- शरद यादव


शरद यादव ने कहा ‘‘ये मनगढ़ंत कहानियां हैं, जो निहित स्वार्थ वाले लोगों द्वारा बनाई जा रही हैं जिसे मैं पूरी तरह से खारिज करता हूं. इस दिशा में कोई चर्चा भी नहीं की जा रही है.’’ गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जेडीयू के एनडीए में शामिल होने का विरोध करने पर पार्टी से निष्कासित किये गये शरद यादव के समर्थकों ने उनके नेतृत्व में एलजेडी का गठन किया था. आगामी लोकसभा चुनाव के लिये वह विपक्षी दलों के महागठबंधन की कवायद करने वाले नेताओं में शामिल हैं.


चारा घोटाला: सुशील मोदी ने सज़ायाफ्ता जगन्नाथ मिश्रा की किताब का किया विमोचन, तेजस्वी ने उठाए सवाल


यह भी देखें



(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)