पटना: बिहार में आई बाढ़ से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. राजधानी पटना का हाल बहुत बुरा है. हर जगह पानी भरा हुआ है. घरों, दुकानों और अस्पतालों में पानी घुसा हुआ है. इस बीच मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया. शारदा सिन्हा का घर पटना के राजेंद्र नगर में है. बाद में सूचना मिलने के बाद उन्हें रेस्क्यू कराया गया.


शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पर लिखा था, ''राजेंद्र नगर में अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं. मदद नहीं मिल पा रही है. काश भारत में एयर लिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्तो हो तो बताएं.'' इसके अलावा उन्होंने फेसबुक पर ही एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा, ''मैं इस संकट की घड़ी में समस्त पटनावासियों को जो इस समय पानी से बाढ़ से ग्रसित है उन सबों के लिए मैं दुआ और प्रार्थना करती हूं. इस संकट की घड़ी में सबको प्रभु उबारे. मैं खुद इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत में हूं. हमारा सारा सामान नीचे था. अचानक पानी आ जाने से बहुत सारा सामान समाप्त हो गया. टंकी में पानी नहीं है. बहुत बचा बचा कर किसी तरह खर्च कर रहे हैं. पीने का पानी नहीं है. दवा खत्म होने वाली है.''



उधर बारिश से आई तबाही के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रात में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा, ''पर्यावरण के असंतुलन के चलते जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, उसी कारण शुरूआती दौर में कुछ इलाकों में हेवी रेन हुआ था और बाढ़ की स्थिति आई. उसके बाद सब जगह पानी की कमी और सूखे की स्थिति हो गई फिर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा.''


यह भी देखें