पीएम मोदी के भाषण के मुरीद हुए कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- तारीफ तो करनी पड़ेगी
बीजेपी से कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के दिन दिए गए भाषण की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की मूल समस्याओं को लोगों के सामने रखा है. अब इन समस्याओं पर बिना देर किए प्लानिंग और रोडमैप के साथ अविलंब काम शुरू किया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: बीजेपी से कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के दिन दिए भाषण की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का लाल किले से दिया गया भाषण तथ्यपरक, उम्मीद जगाने वाला और देश की मूल समस्याओं को उठाने वाला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जल संकट, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल रोकने, क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और जनसंख्या विस्फोट पर प्रधानमंत्री ने जो कहा उस पर तुरंत काम करने की जरूरत है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण की तारीफ की थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने तीनों सेना के प्रमुख के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा किए जाने को लेकर भी पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस कदम से बदलाव आएगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने जिन मुद्दों को उठाया है अब उनपर प्लानिंग और रोडमैप तैयार कर बिना देरी किए अविलंब काम शुरू किए जाने की जरूरत है.
Since I'm famous or infamous for calling a spade a spade, I must admit here, Hon'ble PM @narendermodi @PMOIndia that your speech from the #RedFort on 15th Aug’19 was extremely courageous, well researched & thought provoking. Superb delivery of the key problems facing the country.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 18, 2019
वहीं, पीएम मोदी की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि छोटा परिवार, प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम और वेल्थ क्रिएटर्स वाले पीएम मोदी के बयान का स्वागत किया जाना चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था, "स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई तीनों घोषणाओं का हम सभी को स्वागत करना चाहिए- छोटा परिवार रखना देशभक्ति वाला कर्तव्य है, संपत्ति सृजित करने वालों का सम्मान करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करे." कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि इन तीनों बातों में से वित्त मंत्री और उनके कर अधिकारियों और जांचकर्ताओं की टीम ने प्रधानमंत्री के दूसरे उद्बोधन को जोर से और स्पष्ट रूप से सुना होगा."
राजस्थान में '007 गैंग' का पर्दाफाश, नाबालिगों को दी जाती थी बंदूक चलाने की ट्रेनिंग
दक्षिण कोरिया में पाकिस्तानियों ने लगाए भारत विरोधी नारे, शाजिया इल्मी ने दिया करारा जवाब
AIIMS में आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स और नमूने बरबाद कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू, काम कर रहे हैं 50 हजार लैंडलाइन फोन, जानें 10 बड़ी बातें