शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी पर वार जारी, कहा- समस्या सुलझाइए नहीं तो चिड़िया चुग जाएगी खेत
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में तवज्जो नहीं मिलने के बाद से लगातार सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने आज कहा कि लोग मुझसे पेट्रोल-डीजल के दाम, किसानों की हड़ताल, कश्मीर नीति, जजों के मुद्दे और उपचुनावों में हार पर सवाल पूछ रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में रहते हुए मोदी सरकार के कामकाज पर शत्रुघ्न सिन्हा का वार जारी है. उन्होंने आज अपने ताजा हमले में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, कश्मीर नीति को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा और वादाखिलाफी के आरोप लगाए. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''सांसद होने के नाते वहां के लोग मुझसे पेट्रोल-डीजल के दाम, किसानों की हड़ताल, कश्मीर नीति, जजों के मुद्दे और उपचुनावों में हार पर सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हमारे पर कोई उत्तर नहीं है. क्या 2014 में हमने इन्हीं वादों के साथ सरकार बनाई थी, क्या 2019 में हम यही जवाब देंगे. प्रधानमंत्री जी, समस्याओं में तुरंत रिस्पॉन्स करना जरूरी है, वरना चिड़िया चुग जाएगी खेत.''
....And what are we going to tell them in 2019. PM Sir, problems need immediate response...नहीं तो चिड़िया चुग जाएगी खेत।
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 5, 2018
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में तवज्जो नहीं मिलने के बाद से लगातार सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. पिछले दिनों आए जोकिहाट उपचुनाव के परिणाम पर सिन्हा ने कहा था कि मेरे एनडीए गठबंधन के प्रिय मित्र, आप बिहार के लिए अच्छे काम करना और प्रदर्शन करना शुरू कर दीजिए वर्ना यहां तेजस्वी यादव के तौर पर 'अर्जुन' कब्जा करने के लिए तैयार बैठे हैं. तेजस्वी यादव की चुनौती बिहार के हर कोने में गूंज रही है...जय बिहार! जय हिंद!
झारखंड: भूख से फिर हुई एक महिला की मौत, बेटे का दावा- 10 दिनों से नहीं मिला था खाना
वहीं कैराना और नूरपुर उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, ''ये चिंता का विषय नहीं बल्कि चेतावनी है. हमलोग सिर्फ वादे ही करते हैं वादों का कुछ नतीजा नहीं निकलता है.'' बीजेपी सांसद ने कहा था कि हर बार आप हर आदमी को बेवकूफ नहीं बना सकते.
प्रणब के RSS कार्यक्रम में जाने पर कांग्रेस से वैद्य का सवाल, क्या पूर्व राष्ट्रपति पर भरोसा नहीं है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

