पटना: पटना में कल रात आरजेडी की इफ्तार पार्टी हुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ये इफ्तार पार्टी दी. इसमें आरजेडी के तमाम बड़े नेताओं के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे. इफ्तार पार्टी में शत्रुघन सिन्हा ने अपने हाथों से लालू के दोनों बेटों तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती को पकौड़े खिलाए. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू परिवार उनका बेहद करीबी है, इसलिए वो यहां आए हैं. तेजस्वी ने अपने आवास पांच सर्कुलर रोड पर इफ़्तार का आयोजन किया था.


तेजस्वी यादव 'ब्रिलिएंट ब्वॉय'- शत्रुघ्न


इफ्तार पार्टी में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू परिवार उनका करीबी है इसलिए वो यहां आए है. उन्होंने कहा, ''लालू यादव से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. मेरे यहां शरीक होने को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.'' उन्होंने तेजस्वी यादव को 'ब्रिलिएंट ब्वॉय' बताया तो वहीं तेजप्रताप यादव को परिपक्व बताया.


बिहार में एक चेहरा तो मैं भी हूं- शत्रुघ्न


इफ्तार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा तेजस्वी के घर से थोड़ी ही दूर लालू यादव से मिलने भी गए.  बाहर निकलने के बाद एबीपी न्यूज़ से शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘’देखा जाए तो बड़े भाई तो लालू यादव हैं. वही सबसे बड़े हैं.'' वहीं बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं या नरेंद्र मोदी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''एक चेहरा तो मैं भी हूं. मैं नीतीश कुमार पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं मुद्दों पर बात करता हूं. नीतीश कुमार मुझे कई बार अपना बड़ा भाई कह चुके हैं. मैं भी उन्हें अपने छोटे भाई की तरह देखता हूं.'' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर बीजेपी बुलाएगी तो उनकी इफ्तार पार्टी में भी वो जाएंगे.


लड़ूंगा पटना साहिब से ही- शत्रुघ्न


शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि आपके लिए पटना साहिब से कौन मुनासिब है, आरजेडी या कांग्रेस? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘’सिचुएशन कोई भी हो मैं लड़ूंगा पटना साहिब से ही.’’ यानि उन्होंने साफ किया कि 2019 में वे किसी भी पार्टी से लड़ें, वे पटना साहिब से ही लड़ेंगे. इफ्तार पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे जानदार और शानदार बताया.


शत्रुघ्न जी से पूरा बिहार प्यार करता है- तेजस्वी


इफ्तार पार्टी के दैरान तेजस्वी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बीजेपी ने अच्छा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न जी से पूरा बिहार प्यार करता है. शत्रुघ्न सिन्हा के इस दावत में आने को राजनीति से ना जोड़े. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी इस इफ्तार में निमंत्रण दिया था पर वो नहीं आए.


जेडीयू ने नहीं दिया शत्रुघ्न को इफ्तार का न्योता


पटना में ही कल रात सत्ताधारी जेडीयू ने भी इफ्तार पार्टी दी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान भी मौजूद थे. जेडीयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा खुद नहीं पहुंचे हालांकि उनकी पार्टी के नेता शामिल हुए. उपेंद्र कुशवाहा कुछ दिन पहले एनडीए के डिनर में भी नहीं पहुंचे थे.