पीएम पद के लिए मायावती-अखिलेश की पैरवी पर शत्रुघ्न सिन्हा की सफाई, बोले- जो कहा राहुल गांधी की सहमति से कहा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव और मायावती जैसा हो. दोनों में बहुत काबिलियत है. आज लखनऊ से पटना पहुंचे पर उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी और कहा कि उनके इस बयान से किसी की नाराजगी नहीं है.
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज अपने उस बयान पर सफाई पेश की है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री अखिलेश यादव या मायावती जैसा होना चाहिए. सफाई देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्होंने जो कुछ कहा है वो कांग्रेस के हाईकमान और उनके नेता राहुल गांधी की सहमति से कहा है. जब उनसे पूछा गया कि स्थानीय (लखनऊ) कांग्रेस उनके इस बयान से नाराज है तो इसपर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
लखनऊ से पटना लौटे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "छोटी-मोटी बातों को बढ़ाया जा रहा है. इन बातों में जरा सा भी सत्य व तथ्य नहीं है. मैं जो कहता हूं वही करता हूं और जो करता हूं वही कहता हूं. मैं सच्चाई और पारदर्शिता दोनों को साथ लेकर चलता हूं.'' बता दें कि गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था. यहां से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी मैदान में हैं. क्या पूनम सिन्हा राजनाथ सिहं को हरा पाएंगी, इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''आज है वो कल नहीं होंगे और जो कल था वो आज नहीं.''
क्या कहा था शत्रुघ्न सिन्हा ने?
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो, जिनके अंदर काबिलियत और गुण हैं. काम करने की तत्परता है. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है. वे यहीं नहीं रुके. अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं. प्राइममिनिस्ट्रियल कैंडिडेट के रूप में देखता हूं.
यह भी देखें