जिन्ना वाले शत्रुघ्न सिन्हा के बयान को मांझी ने बताया निजी, चिराग ने साधा निशाना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान को निजी बताया. वहीं तेजस्वी यादव ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने निशाना साधा.
Lok Sabha Election 2019: मोहम्मद अली जिन्ना पर दिए शत्रुघ्न सिन्हा के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. महागठबंधन के नेता अब शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान पर बच-बचाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं चिराग पासवान ने निशाना साधा है. दरअसल मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के पक्ष में एक रैली को संबोधित करने गए थे. जहां उन्होंने कहा दिया था कि भारत की आजादी और विकास में जिन्ना का भी योगदान था.
शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा है कि वो उनका निजी बयान है. देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी और जिन्ना दोनों की भूमिका थी, लेकिन जिन्ना के पाकिस्तान लेकर बैठने से हम कमजोर हुए हैं. वहीं शेहला रशीद के हिन्दू पर दिए बयान को भी निजी बताते हुए मांझी ने कहा कि उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए.
जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई, जानिए क्या कहा है
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान कोई जवाब नहीं दिया. तेजस्वी ने कहा कि किसान, रोजगार और नौजवान पर बात करें. उन्होंने इसे मुद्दाविहीन बताया. वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर कहा कि एनडीए इतना बौखला गई है कि ना काम के नाम पर वोट मांग सकती है ना राम के नाम पर वोट मांग सकती है. इसलिए वे नॉन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बयान को देखे बिना वे किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते. पूरे बयान को देखने के बाद कांग्रेस पार्टी इस पर टिप्पणी करेगी. एक लाइन पर कमेंट देना ठीक नहीं है.
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कांग्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब पार्टियां बदलती हैं तो सोच बदलती है. उस पार्टी की जैसी सोच है उसी के आधार पर शत्रुघ्न सिन्हा अपना बयान दे रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को स्पष्टीकरण देना चाहिए. जब तक वह यहां थे तब तो उस तरह की उन्होंने बात नहीं की. रातों-रात इस तरह के बयान दे रहे हैं.
यह भी देखें