नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की. लालू फिलहाल रांची के रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. वो चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में सजायाफ्ता हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत फायदेमंद रही.


शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया,''कल पारिवारिक दोस्त लालू यादव से रांची में एक बार फिर सुखद मुलाकात हुई. उन्हें अपनी मुश्किल स्थिति में खराब स्वास्थ्य के बावजूद बहादुरी से लड़ते हुए देखना प्रेरणादायक है. दृढ़ संकल्प और खुशनुमा व्यवहार उनकी ताकत है.'' अपने एक दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''हमारी बातचीत सम्मानजनक और फायदेमंद रही. राज्य और देश के लिए लालू जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. एक बार जो दोस्त बन गए तो हमेशा दोस्त हैं.''





अपनी पार्टी की लाइन से अलग जाकर विचार रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा पर सबकी नजरे हैं. नोटबंदी और जीएसटी जैसे सरकार के फैसले पर निशाना साध चुके हैं. हालांकि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को उन्होंने बिहार के विकास के लिए अहम कदम बताया था. रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि सिचुयेशन कोई भी हो वो पटना साहिब से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बात नहीं की.


यह पूछे जाने पर कि क्या पूनम को सपा बसपा गठबंधन में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट की कोई पेशकश हुई है, उन्होंने कहा, 'वक्त आने दो दोस्त सब कुछ साफ हो जायेगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने मौजूदा लोकसभा क्षेत्र पटना साहब से ही चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, 'सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी.'


यह भी देखें