दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की चर्चा, बोले- जो भी जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा
इस तरह की चर्चा पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वे उसे ईमानदारी से निभाएंगे. लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. पटना साहिब लोकसीट से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाए.
![दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की चर्चा, बोले- जो भी जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा Shatrughan Sinha over talk of becoming new Delhi Congress chief दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की चर्चा, बोले- जो भी जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/24083934/Shatrughan-Sinha-GettyImages-1021151896.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा है कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान शत्रुध्न सिन्हा को मिल सकती है. इस तरह की चर्चा पर अब उन्होंने खुद प्रतिक्रिया दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वे उसे निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उनकी ऐसी कोई मांग नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया था. बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''व्यक्तिगत रूप से मेरी कोई मांग या उम्मीद नहीं है. जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा.'' 'बिहारी बाबू' नाम से मशहूर सिन्हा को लेकर कांग्रेस के खेमे में चर्चा चल रही है. सीनियर नेता शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ मजूबत विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे हैं. बीते लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को तीन लाख से ज्यादा के वोटों के अंतर से हराया था. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचल के लोगों की अच्छी खासी संख्या है जो बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का चेहरा पूर्वांचल के लोगों को कांग्रेस की तरफ खींच सकता है.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)