प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो- शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है. अखिलेश को वे देश के भावी पीएम के रूप में देखते हैं. बता दें कि आज शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से नामांकन दाखिल किया है.
Lok Sabha Election 2019: हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो, जिनके अंदर काबिलियत और गुण हैं. काम करने की तत्परता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में बहुत क्षमता है. वे यहीं नहीं रुके. अखिलेश यादव की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं. प्राइममिनिस्ट्रियल कैंडिडेट के रूप में देखता हूं.
बता दें कि आज शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया हुआ है. यहां एनडीए की तरफ से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं. फिलहाल वे केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. पटना साहिब लोकसभा सीट पर आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.
उधर पूनम सिन्हा जब नामांकन दाखिल करने पहुंची को शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा उनके बेटे भी साथ थे. पूनम लखनऊ से सपा, बसपा और रालोद की संयुक्त उम्मीदवार हैं. वह लखनऊ सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है. लखनऊ लोकसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लगभग तीन दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
यह भी देखें