अभिनंदन की वापसी: शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार के प्रयासों की तारीफ की, इमरान खान को भी सराहा
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''हम लोग तहे दिल से बहादुर आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत करते हैं. भारत सरकार के गंभीर प्रयासों की सराहना करते हैं. इमरान खान के शांति के कदम को भी नहीं भूलना चाहिए.''
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन किसी भी वक्त भारत पहुंच सकते हैं. वाघा बॉर्डर के रास्ते वे भारत में दाखिल होंगे. विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. भारत की कूटनीति के आगे झुकते हुए पाकिस्तान की सरकार ने कल एलान किया कि अभिनंदन को रिहा किया जाएगा. इस बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत सरकार के प्रयासों की तारीफ की.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''हम लोग तहे दिल से बहादुर आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत करते हैं. भारत सरकार के गंभीर प्रयासों की सराहना करते हैं. इमरान खान के शांति के कदम को भी नहीं भूलना चाहिए.'' अपने अगले ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय वायुसेना को मेरी तरफ से खासतौर पर आभार.
We whole heartedly welcome the brave and dashing IAF pilot Wing Cdr #AbhinandanVartaman and greatly appreciate the sincere efforts of the Govt. of India to get him back...not to forget Hon. Imran Khan’s matured goodwill gesture of peace. My profound regards to the the Indian
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 1, 2019
Armed Forces, specially the IAF. Bharat Mata ki Jai !
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 1, 2019
27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग भी क्रैश हो गया था. इसके बाद अभिनंदन का पैराशूट पीओके में पहुंच गए थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया लेकिन भारत ने दो टूक कहा कि हमें हमारा पायलट सुरक्षित और बिना किसी शर्त के वापस चाहिए.
यह भी देखें