नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन किसी भी वक्त भारत पहुंच सकते हैं. वाघा बॉर्डर के रास्ते वे भारत में दाखिल होंगे. विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. भारत की कूटनीति के आगे झुकते हुए पाकिस्तान की सरकार ने कल एलान किया कि अभिनंदन को रिहा किया जाएगा. इस बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत सरकार के प्रयासों की तारीफ की.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ''हम लोग तहे दिल से बहादुर आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत करते हैं. भारत सरकार के गंभीर प्रयासों की सराहना करते हैं. इमरान खान के शांति के कदम को भी नहीं भूलना चाहिए.'' अपने अगले ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय वायुसेना को मेरी तरफ से खासतौर पर आभार.
27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग भी क्रैश हो गया था. इसके बाद अभिनंदन का पैराशूट पीओके में पहुंच गए थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया लेकिन भारत ने दो टूक कहा कि हमें हमारा पायलट सुरक्षित और बिना किसी शर्त के वापस चाहिए.
यह भी देखें