(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'चुनाव बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा'
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इस मामले में फंसाया गया है.
पटना: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इस मामले में फंसाया गया है. बिहार के वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "चुनाव रिजल्ट (23 मई) के बाद जेल का फाटक टूटेगा और लालू यादव जेल से छूटेगा." उन्होंने कहा कि 23 मई पीएम मोदी की एक्सपायरी डेट है. वाल्मिकीनगर में 12 मई को है चुनाव शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चुनाव बाद एक नए भारत का निर्माण होगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से कांग्रेस कैंडिडेट शाश्वत केदार के लिए वोट मांग रहे थे. यहां 12 मई को चुनाव है. शाश्वत केदार का यहां मुकाबला एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो से है. बता दें कि शाश्वत केदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदार पाण्डेय के पोते हैं. शाश्वत केदार के पिता मनोज पाण्डेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं. इस बार चुनाव प्रचार से बाहर हैं लालू यादव लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण वह अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. लालू यादव की तबीयत खराब है और इस कारण वह रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं. लालू यादव ने हाल में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया. बिहार के पूर्व सीएम और रेल मंत्री रह चुके लालू यादव सबसे पहले चारा घाटाला मामले में 1997 में जेल गए थे. देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसमें से पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं. बिहार में अब बाकी के दो चरणों में 12 और 19 मई को 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर IAF में शामिल, पहाड़ी इलाकों में पस्त कर देगा दुश्मनों के हौसले
राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी देखें वीडियो-