रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश के भविष्य हैं. स्थानीय रिम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जानने आये शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘तेजस्वी बहुत अच्छा और तेज लड़का है. मेरा मानना है कि वह बिहार का भविष्य है और राज्य में भविष्य का चेहरा भी वही है.’’
एक अन्य सवाल के उत्तर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और वह दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या लालू यादव से मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातचीत भी हुई सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर घरेलू और पारिवारिक बातें ही हुई और वैसे भी अभी खरमास चल रहा है जिसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हो सकती है. बता दें कि लालू से मुलाकात के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शत्रुध्न के साथ थे.