बीजेपी के साथ नीतीश के 'इमेज' पर शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब- 'नो कमेंट'
क्या बीजेपी के साथ आने से नीतीश कुमार की छवि को नुकसान हुआ है तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं इसपर नोकमेंट्स मेनटेन करूंगा.'' उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियों का अंदरूनी मसला है.
पटना: बिहार का सियासी पारा चरम पर है. नोटबंदी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और अब सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू ने अपना दांव चल दिया है ताकि बीजेपी पर दबाव बनाया जा सके. इस बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये तो होना ही था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''जब हमारे लोग (बीजेपी) और वे लोग (जेडीयू) मिले थे, तब ही इन बातों पर चर्चा हो जानी चाहिए थी.''
नीतीश कुमार की छवि पर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान
जब शत्रुघ्न सिन्हा से भागलपुर और नवादा में भड़की हिंसा और नीतीश कुमार की छवि को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये दुख का विषय है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''नीतीश जी के नेतृत्व में ऐसा पहली बार हुआ है. लेकिन मैं नीतीश जी को एक अच्छे राजनेता के रूप में जानता हूं.'' क्या बीजेपी के साथ आने से नीतीश कुमार की छवि को नुकसान हुआ है तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं इसपर नोकमेंट्स मेनटेन करूंगा.'' बीजेपी सांसद ने कहा कि ये दोनों पार्टियों का अंदरूनी मसला है.
नोटबंदी पर नीतीश के बयान का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया समर्थन
नोटबंदी पर नीतीश कुमार के बयान से जुड़े सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिल्कुल ठीक कहा है. उन्होंने कहा, ''नोटबंदी से देश का बहुत नुकसान हुआ है. युवाओं को जो थोड़ा रोजगार मिल रहा था खासकर छोटे सेक्टर में वे बेरोजगार हो गए हैं. कुछ हद तक को बर्बाद हो गए. फैक्ट्रियां बंद हो गईं. जो मजदूर मनरेगा के भरोसे शहर आए थे वे वापस गांव चले गए. बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि नोटबंदी देश के हित में नहीं हुआ है.''