पटना: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया कि वे पार्टी के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये पहली बार नहीं, ये आखिरी बार अविश्वास प्रस्ताव आया है. क्योंकि इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ पाएगा. उन्होंने कहा कि वे इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये समय ठीक नहीं है. क्या रणनीति है समझ नहीं आ रहा है, शायद विपक्ष कुछ परते खोलना चाह रहा है.


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''रणनीति में विपक्ष फेल हुआ है या नहीं, कह नहीं सकता लेकिन समय ठीक नहीं है. मैं तो सदियों से बीजेपी के साथ हूं. कई बार घर-परिवार में असहमति होती है, अलग-अलग विचार होते हैं.''


पार्टी धर्म निभाउंगा: शत्रुघ्न सिन्हा


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं असहमत हो सकता हूं लेकिन खिलाफत नहीं करता. सच को सच कहना और झूठ को झूठ कहना मेरी आदत है. उन्होंने कहा, ''मैं पार्टी के लोगों को आईना दिखाना चाहता हूं, अब इसको खिलाफत न माना जाए. सैद्धांतिक तौर पर मैं पार्टी के साथ टिका रहा और टिका हूं. चाहे जो अफवाएं गर्म रही हो लेकिन न तो पार्टी ने निकाला और न मैंने पार्टी छोड़ी है. पार्टी धर्म निभाता रहूंगा. पार्टी के साथ हूं. तथाकथित मुसीबत की घड़ी में पार्टी के और सरकार के साथ हूं.''


अपरिपक्व नजर आ रहा है विपक्ष: शत्रुघ्न सिन्हा


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के पास न तो मुद्दे हैं और न नंबर हैं. विपक्ष हमारी कमियों को उजागर करने की कोशिश करेगा. हम भी अपनी उप्लब्धियों को गिनाएंगे. इस बार गिव एंड टेक होगा. ऐसे में कई बार महफ़िल लूट ली जाती है और कई बार लुटवा भी जाती है. लेकिन इस बार विपक्ष की कमज़ोरी भी नज़र आ रही है. विपक्ष अपरिपक्व नज़र आ रहा है. चिंता नंबर की नहीं इस बात की है कि हमारे लोग किस तरह से विपक्ष का जवाब देंगे.