पटना: बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नए बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए. पटना साहिब से बीजेपी सांसद सिन्हा ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अब तिथियों :लोकसभा चुनाव: की घोषणा हो गयी है. सर अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये. एक भी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गई. आप इतिहास पर नजर डालें तो ऐसे एकमात्र पीएम हैं आप.’’








शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में वे एकमात्र प्रधानमंत्री होंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी सवाल और जवाब का सत्र नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा 'आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है. आपको अपने सभी रंग-ढंग के साथ बाहर आना चाहिए. अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह/महीने में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की'.


बीजेपी सांसद ने अपने अंतिम ट्वीट में कहा “तकनीकी रूप से यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं भी हो, तो भी निश्चित रूप से यह बहुत कम और बहुत देर से आया 'जुमला' लगता है. आपके ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाले रवैये और प्रहार कर भाग खड़े होने के व्यवहार के बावजूद आपको शुभकामनाएं, जय हिंद.’’


यह भी देखें