शत्रुघ्न सिन्हा का राजीव प्रताप रूडी पर पलटवार, कहा- दबाव में न झुकें, रीढ़ को सीधा रखें
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में रूडी को सलाह दी कि वह दबाव में न झुकें और अपनी रीढ़ सीधी रखें और विरोध के बावजूद व्यक्तिगत होने की ज़रूरत नहीं है.
पटना: पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को अपनी पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूडी पर कटाक्ष किया कि दरकिनार होने की वजह से बहुत दबाव में चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री के लिए वह सहानुभूति रखते हैं. बीजेपी सांसद रूडी ने कोलकाता में हाल में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में बीजेपी नेतृत्व पर प्रहार करने पर शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला किया था.
अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने राजीव प्रताप रूडी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मुझे पार्टी के युवा प्रवक्ता और पुराने मित्र के बयान पर आश्चर्य नहीं हुआ. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे युवा मित्र पार्टी में दरकिनार किए जाने की वजह से बहुत दबाव में हैं. हमें उनके प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने दबाव में मेरे खिलाफ बयान दिए होंगे या शायद खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का उनका यह प्रयास होगा.’’
I was not surprised by the statement about me by a young spokesperson of the party who has been an old friend. Some people are saying that of late, my young friend has been under lot of pressure because of being sidelined and that we should only feel sympathy for the young man,
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 21, 2019
who seems to have been forced to make statements like these, or probably strives to keep himself relevant... As a genuine well wisher, I have only one advice...don't wilt under pressure and keep your backbone straight! And yes, no need to get personal even with adversaries,
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 21, 2019
रूडी ने सिन्हा को बहुत ही चतुर और अवसरवादी बताते हुए कहा था कि अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए संसद में जब भी कोई व्हिप पार्टी की तरफ से जारी किया जाता था वह संसद में उपस्थित रहते थे. उन्होंने यह भी कहा था कि कोलकाता रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी का उनकी पार्टी निश्चित तौर पर संज्ञान लेगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में रूडी को सलाह दी कि वह दबाव में न झुकें और अपनी रीढ़ सीधी रखें और विरोध के बावजूद व्यक्तिगत होने की ज़रूरत नहीं है.
यह भी देखें
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)