समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं पूनम सिन्हा, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी में शामिल हो गईं. वे लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.
लखनऊ: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने आज समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. माना जा रहा है कि वे लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने सपा नेता डिंपल यादव की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. पिछले काफी वक्त से ये कयास लगाया जा रहा है कि पूनम, बीजेपी के खिलाफ लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अगर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में पूनम सिन्हा लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरती हैं तो बहुत संभव है कि कांग्रेस उनके सामने कोई उम्मीदवार ना उतारे. ऐसे में सपा-बसपा-रालोद का वोट तो पूनम को मिलेगा ही, कांग्रेस का वोट भी उनके खाते में जा सकता है.
दरअसल लखनऊ में कायस्थ मतदाताओं की संख्या काफी है और ये फैक्टर भी पूनम को मदद करेगा. हालांकि राजनाथ सिंह को किसी भी तरह कमजोर नहीं माना जा सकता है. पिछली बार उन्हें करीब 54 प्रतिशत वोट मिले थे. लखनऊ सीट पर बीजेपी काफी मजबूत है और ये सीट पिछले करीब 28 सालों से बीजेपी के पास है.
आगरा: संयुक्त रैली में बोले अखिलेश- मायावती जी की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है
मिस यंग इंडिया प्रतियोगिता की विजेता रहीं पूनम सिन्हा बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 1980 में शत्रुघ्न से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था. हालांकि अब उन्होंने बॉलीवुड में दूसरी पारी शुरु की थी और जोधा-अकबर में ऋतिक की मां का किरदार निभाया था.
वे सोनाक्षी और लव, कुश की मां हैं. माना जाता है कि सोनाक्षी की सफलता में उनका खासा योगदान है क्योंकि उन्होंने ही सोनाक्षी को फिल्मी जगत से जुड़ी बातों के बारे में बताया. सोनाक्षी भी अपनी मां के काफी करीब हैं. पूनम दो फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं.
अब पूनम सिन्हा ने राजनीतिक पारी शुरु की है. देखना होगा कि बतौर राजनेता वह कितनी सफल हो पाएंगी, हालांकि उनके पति और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीति में खासी सफलता हासिल की है.