ShikharSammelan2019: देश की जनता आज से ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा चुनने के लिए पहले चरण की वोटिंग में हिस्सा लेगी. पक्ष-विपक्ष चुनावी नारों और वादों के साथ जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में है. ऐसे में इस बड़े सियासी समर से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ हमेशा की तरह 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है. एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन के मंच पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर बात की है और सवालों के जवाब दिए हैं.


मध्य प्रदेश में हार के तीन कारण- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में हार के तीन कारण- शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह चौहान है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ नहीं की, कुर्सी मेरे लिए मायने नहीं रखती. शिवराज कभी किसी कुर्सी से चिपका नहीं है. मैंने एमपी की जनता से कहा कि डरना मत टाइगर अभी जिंदा है. हम मध्य प्रदेश में सरकार नहीं गिराएंगे, मध्य प्रदेश में फिलहाल ढाई मुख्यमंत्री हैं.


शिखर सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले की सरकारें आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं कर पाती थी. मोदी जी ने कहा कि हम किसी को छेडेंगे नहीं और जो हमें छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं. राष्ट्रीय सुरक्षा बीजेपी के लिए सर्वोपरि है, शहादत पर सवाल उठाने वालों से तकलीफ होती है.


मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए कदम उठाए- शिवराज
किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर शिवराज ने कहा, किसानों की कर्जमाफी पर राहुल गांधी झूठ बोलते हैं, 110 दिन बाद भी एमपी के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. राहुल गांधी जैसा झूठ बोलने वाला कांग्रेस अध्यक्ष कोई नहीं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह जनता के सामने है, मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए कदम उठाए.


MP में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है पैसे ला और ऑर्डर ले जा- पूर्व सीएम
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, कांग्रेस का नारा था वक्त है बदलाव का, लेकिन तीन महीने में मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब हो गई है. अब लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है पैसे ला और ऑर्डर ले जा. मध्य प्रदेश की जनता कह रही है कि जनादेश देने में गलती हो गई.


मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय- शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, प्रदेश की जनता कह रही है कि जनादेश देने में गलती हो गई. लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को चुनेगी. झूठे वादे करना कांग्रेस की फितरत में है, छत्तीसगढ़ में लोगों ने झूठे वादे में फंसकर वोट दिया. जैसे पूरब से सूरज का उगना तय है, इसी तरह मोदी जी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है.


बीजेपी की 300 सीटें आएंगी- चौहान
चौहान ने दावा किया कि 23 मई को नतीजे आएंगे तो बीजेपी की 300 सीटें आएंगी, एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. बीजेपी में सिर्फ नरेंद्र मोदी ही पीएम मैटेरियल हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का ऐसा कार्यकर्ता हूं जिसकी सीमा सिर्फ मध्य प्रदेश तक है. विकास के मामले में बीजेपी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं.


मध्य प्रदेश में फिलहाल ढाई मुख्यमंत्री हैं- शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिलहाल ढाई मुख्यमंत्री हैं, हम कांग्रेस की सरकार नहीं गिराएंगे लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि वो कब तक चलाएंगे. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होनी ही चाहिए, बीजेपी इसके लिए वचनबद्ध है. राहुल गांधी चुनौती नहीं हैं, ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस मुकाबले में है ही नहीं. राफेल पर सवाल पूछना बचकानापन है. चुनाव आता है तो कांग्रेस गरीबी-गरीबी खेलती है, 60 साल सरकार में रहने वाबजूद गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी से कौन चर्चा करेगा, देश खुद उन्हें चर्चा के लायक नहीं समझता.


भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर शिवराज ने कहा, दिग्विजय के साथ जनता है नहीं, जनाधार बचा नहीं. इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए वो ट्वीट करते रहते हैं. 23 मई को दिग्विजय सिंह को बीजेपी का कोई साधारण कार्यकर्ता भोपाल में चुनाव हराएगा.


ShikharSammelan: कांग्रेस ने अर्धसैनिक बलों को ठगा-गौरव भाटिया, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- राफेल पर जेपीसी से क्यों भाग रही है बीजेपी


यह भी देखें