लखनऊ: केंद्र की बीजेपी सरकार को समर्थन दे रही शिवसेना ने यूपी में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र को जनता के साथ धोखा व छलावा करार दिया. साथ ही कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र हिंदू समाज को गुमराह करने वाला है.


शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रभु राम से किए हुए वादे को निभाए. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव की बेला आती है तब बीजेपी 'राम-राम' चिल्लाना शुरू कर देती है.


बीजेपी में भी परिवारवाद घुस गया है. इसने प्रत्याशियों को जाति व रिश्तेदारी के आधार पर टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत से अपराधी टिकट पाकर बीजेपी की गंगा में पवित्र हो गए हैं. कई राष्ट्रीय नेताओं के पुत्रों व परिजनों को टिकट दिए हैं.


अनिल सिंह ने ऐलान किया, "जिन बहुत से राम भक्तों का टिकट बीजेपी ने काटा है, वे हमारे पार्टी से उम्मीदवार होंगे. असली राम भक्तों को शिवसेना अपने टिकट पर चुनाव लड़ाएगी."


सिंह ने कहा, "जाति व परिवारवाद पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी देश के हिंदू समाज के साथ धोखा व छलावा कर रही है. यूपी की जनता बिहार की तरह यहां भी इन को धूल चटाएगी."