लखनऊ: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अगर अब राम मंदिर नहीं बना तो फिर शायद ही कभी ऐसा मौका मिले.


उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम सभी बीजेपी के हैं तो फिर मंदिर निर्माण में देरी क्यों हो रही है. जनता ने राम के नाम पर ही बीजेपी को वोट किया था ये बात भूलनी नहीं चाहिए. साढ़े चार साल निकल चुके हैं और अब अध्यादेश लाने में देरी क्यों हो रही है.


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी मुलाकात हुई थी, जिन्होंने जल्द ही राम मंदिर बनने का भरोसा दिया है.


राउत ने कहा कि प्रभु राम जेल जैसी जगह में बैठे हैं, उन्हें वहां से मुक्त कराना है. अगर हम राम मंदिर नहीं बना सकते तो राम जी हमें माफ नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि 2019 से पहले ही राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाना चाहिए.


शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग राम मंदिर आंदोलन में शहीद हो गए उनकी आत्मा भी हमसे यही सवाल पूछती होगी कि मंदिर कब बनेगा. मंदिर निर्माण कोई धार्मिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय कार्य है और जल्द से जल्द इसे पूरा होना चाहिए.