जम्मू: शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों के शहर जम्मू में शुक्रवार सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा. वहीं, जम्मू के प्राचीन पीरखो मंदिर में आज से शिवरात्रि के मेले का आरम्भ हुआ. शुक्रवार सुबह से ही जम्मू के शिव मंदिरों में भक्तो की लम्बी कतार देखी जा रही है. जम्मू के सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में शिव भक्त अपने आराध्य भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे. जम्मू में शिवरात्रि को लेकर एक अलग ही उत्साह होता है और पूरे जम्मू में मेले जैसा माहौल होता है.


वहीं, जम्मू में शिवरात्रि को देखते हुए पहले ही सभी मंदिरो के श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए व्यापक इंतज़ाम किये गए थे. प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत से ही जम्मू के सभी मंदिरों और विशेषकर शिव मंदिरों में सुरक्षा इंतजामों के लेकर कई बैठकें की थी. इन बैठकों में इन मंदिरो में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में किये गए इंतजामों का जायज़ा लिया गया था.


इस बार शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा एजेंसियो ने एक अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी शिवरात्रि वाले दिन या इसके आसपास जम्मू में शिव मंदिरो को निशाना बना सकते हैं. इसके साथ ही इस अलर्ट में यह भी कहा गया है कि आतंकी इस दौरान भीड़ भाड़ वाली जगहों में भी अपने नापाक मंसूबो को अंजाम दे सकते हैं. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि खुद की पहचान छिपाने के लिए आतंकी साधु के भेष में भी अपने मंसूबों को आजम दे सकते हैं.


जम्मू के डिविशनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने कहा की इस अलर्ट के बाद जम्मू में मंदिरो की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सुरक्षा के विशेष प्रबंध शिव मंदिरों के आस पास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के इंतजामों में आम जनता भी पूरा समर्थन देती है.


पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर बिहार में सियासत गर्म, सुशील मोदी और तेजस्वी यादव आमने सामने


वहीं, सेना, जम्मू पुलिस और अर्धसैनिक बल जम्मू शहर और आस पास के इलाकों में विशेष नाके लगा कर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं. जम्मू शहर में आने और जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी कर दी गयी है. वहीं, पाकिस्तानी सीमा से जम्मू की तरफ आने वाले रास्तों पर भी नाके लगाए गए हैं.


बिहारः पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर कांग्रेस ने किया तंज तो बीजेपी ने दिया ये जवाब