कानपुर: ''समाजवादी सेक्युलर मोर्चे'' के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को दी है. रघुराज सिंह इटावा के जमीनी नेता के तौर पर जाने जाते हैं, जिनके पास युवाओं की बहुत बड़ी फ़ौज है. मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह के सबसे खास रहे रघुराज सिंह ने मोर्चे का साथ देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उन लोगों का दिल खोल कर स्वागत करता है जो उपेक्षित हैं. वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से सम्बन्ध रखते हों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, उनको मोर्चे में सम्मान मिलेगा.


रघुराज सिंह शाक्य को कानपुर मंडल की जिम्मेदारी मिली है. कानपुर मंडल में छह जिले हैं जिसमें कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद शामिल हैं. रघुराज सिंह 1999 से 2009 तक इटावा से सांसद रह चुके हैं. इसके बाद इटावा सदर विधानसभा से 2012 में सपा से विधायक रहे हैं. बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच टकराव हुआ था. जिसमें अखिलेश यादव ने रघुराज सिंह का भी टिकट भी विधान सभा चुनाव में काट दिया था.



रघुराज सिंह

रघुराज सिंह शाक्य ने सपा से अलग हटकर शिवपाल सिंह को विधायकी का चुनाव जिताने में पूरी टीम के साथ उतर गए थे. रघुराज सिंह शिवपाल खेमे के सबसे ख़ास हैं इसी वजह से उन्हें मोर्चे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी है.


रघुराज सिंह का कहना है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नया मोर्चा है लेकिन उसमें जो लोग हैं उन्हें पहचान की जरूरत नहीं है. हमारी नीव मजबूत है बस उस पर ईट रखने की जरूरत है. बड़ी संख्या में हमारे साथ युवा और अन्य दलों से उपेक्षित लोग जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की सदस्यता ग्रहण की है. अगर चिंता की बात है तो अन्य दलों के लिए है.


सभी जनपदों में हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय हैं जमीनी लोगों को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. कानपुर मंडल में मेरे पास बहुत अच्छी टीम है और हम लोग टीम वर्क करने वाले लोग हैं. हमने जिस तरह से समाजवादी पार्टी को खड़ा करने का काम किया था उसी तरह समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को भी ढांचा तैयार करेंगे.


उन्होंने कहा आने वाले समय में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरने वाला है. जिसके बिना प्रदेश और केंद्र सरकार बनाने की कल्पना भी नहीं की सकती है.