एक्सप्लोरर
Advertisement
शिवपाल ने छुए पैर तो रामगोपाल ने दिया आशीर्वाद लेकिन दोनों में नहीं हुई बात
शिवपाल सिंह यादव नाराज हैं लेकिन इटावा में जब वो रामगोपाल से मिले तो तुरंत उनके पैर छुए. रामगोपाल ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
इटावा, लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव नाराज हैं लेकिन इटावा में जब वो रामगोपाल से मिले तो तुरंत उनके पैर छुए. रामगोपाल ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया. हालांकि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. रामगोपाल ने शिवपाल के कंधे पर हाथ तो रखा लेकिन दोनों की आखें तक नहीं मिलीं.
पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू दर्शन सिंह की अंत्येष्टि के मौके पर शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे. दिल का दौरा पड़ने से दर्शन सिंह का देहांत हो गया था.
अखिलेश गए हैं यूपी से बाहर, अचानक सपा कार्यालय पहुंच गये मुलायम सिंह
शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा को झटका, राजभर ने कहा- हम नहीं करेंगे गठबंधन
दर्शन सिंह, मुलायम सिंह के खिलाफ जसवन्त नगर सीट से चुनाव भी लड़े थे. वो मुलायम के मित्र थे. दर्शन सिंह शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जाने जाते थे. कई जिलों के लोगों ने उनके कहने पर शराब पीनी छोड़ दी थी. वे तेरहवीं संस्कार के भी खिलाफ थे.
क्या यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है बीएसपी?
शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव जब आमने सामने आए तो शिवपाल ने उनके पैर छुए. इस पर रामगोपाल ने भी शिवपाल के कंधे पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया. इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे नजर आए, पुराने कार्यकर्ता इस खिंचाव से असहज दिखाई दिए.
उधर लखनऊ में सपा ऑफिस पर शोकसभा का आयोजन किया गया था. मुलायम जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उनसे समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अभी नहीं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement