इटावा: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह ने गांधी जयंती के मैके पर यूपी के इटावा में कहा कि जब गांधी की हत्या हो सकती है तो फिर नेता जी (मुलायम) की भी हो सकती है. समाज में ऐसे कुछ लोग हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नेताजी को बहका रहे हैं.
इटावा में शिवपाल ने कहा कि उन्हीं के (नेताजी) आशीर्वाद से हमने ये मोर्चा बनाया है. हम जब कोई बड़ा सम्मेलन करेंगे तो वो भी हमारे साथ ही नजर आएंगे, और ऐसा जल्दी ही होगा.
उन्होंने शहर में रोड शो किया. इस रोड शो में शिवपाल ने साबित कर दिया कि उनके पास समर्थकों और लोगों की कोई कमी नहीं है. इस मौके पर शिवपाल के बेटे अंकुर यादव और सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य भी नजर आए.
शिवपाल सिंह ने अधिकारियों और नौकरशाहों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ अधिकारी बहुत अधिक भ्रष्ट हो गए हैं और शौचालयों का पैसा तक खा रहे हैं. ये लोग गरीबों का खून चूस रहे हैं और रिश्वत ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी में टूट ना होती, झगड़ा ना होता तो फिर बीजेपी का एक भी सदस्य विधानसभा नहीं पहुंच पाता. उन्होंने कहा कि समाज में हर तरह के लोग हैं, कुछ ऐसे भी हैं जो नेताजी को बहका रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की शुरुआत नेताजी के कारण ही की, अगर वो नहीं होते या फिर राजनीति में ना आते तो हम भी कहीं ऐसे ही घूम रहे होते. उन्होंने अपने भाषण में मुलायम सिंह यादव की जम कर तारीफें कीं.
यूपी के इटावा में शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Oct 2018 07:01 AM (IST)
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह ने गांधी जयंती के मैके पर यूपी के इटावा में कहा कि जब गांधी की हत्या हो सकती है तो फिर नेता जी (मुलायम) की भी हो सकती है. समाज में ऐसे कुछ लोग हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नेताजी को बहका रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -