एक्सप्लोरर
Advertisement
शिवपाल ने मैनपुरी से मुलायम को घोषित किया समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का उम्मीदवार
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं. जहां एक ओर मोर्चे का झंडा सामने आ गया है वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है.
फैजाबाद: समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं. जहां एक ओर मोर्चे का झंडा सामने आ गया है वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. शिवपाल ने अखिलेश से महागठबंधन में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को शामिल करने की अपील भी की है.
समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने फैजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ समझौता नहीं होगा. उन्होंने बीजेपी के साथ बातचीत की चर्चाओं को अफवाह करार देते हुए कहा कि ना तो बीजेपी ने उनसे बात की है और ना ही उन्होंने बीजेपी से.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की तरफ से मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी घोषित किया गया है. अगर मुलायम किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो भी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उनका समर्थन करेगा.
उन्होंने कहा,"मैंने नेताजी को मोर्चे का अध्यक्ष बनने के लिए ऑफर दिया है. मैंने उनसे आदेश और आशीर्वाद लेने के बाद ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था." समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि उनका मोर्चा यूपी की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.
इस बीच समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का झंडा भी सामने आया है. इस झंडे में हरे, पीले और लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है. झंडे में सबसे ऊपर लाल रंग है और सबसे नीचे हरा रंग है. बीच में पीले रंग की पट्टी है.
शिवपाल ने अखिलेश यादव से समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है और कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए उन्हें साथ लेना जरूरी है. वहीं अखिलेश से जब शिवपाल की इस बात पर बयान के लिए कहा गया तो उन्होंने नजरअंदाज करने वाले लहजे में कहा कि हमें काम करने दीजिए, साइकल चलने दीजिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
चुनाव 2024
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion