शिवपाल यादव ने सपा से भरा पर्चा, जसवंतनगर सीट से लड़ेंगे चुनाव
यूपी: शिवपाल यादव ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इटावा की जसवंतनगर विधान सभा सीट से नामांकन दर्ज किया है. पिछले कई दिनों से परिवार में मचे घमासान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल पार्टी छोड़ देंगे. माना तो ये भी जा रहा था कि शिवपाल निर्दलीय पर्चा भरेंगे. लेकिन शिवपाल ने इन सभी संभावनों को खारिज करते हुए कहां कि 'मैं अपने समर्थकों के लिए प्रचार करने का फैसला 19 फरवरी के बाद लूंगा लेकिन उन समर्थकों का प्रचार नहीं करुंगा जो बीजेपी, बसपा या कांग्रेस में गए हैं लेकिन दूसरी पार्टी में जाने वाले समर्थकों को शुभकामनएं'.
इटावा कचहरी में अपने जीजा अजंट सिंह और नाती तेज प्रताप यादव के साथ पर्चा दाखिल करने पहुचे शिवपाल सिंह ने साफ किया कि वह समाजवादी पार्टी से पर्चा भरने आए हैं. शिवपाल ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान अपनी विधान सभा सीट जसवंतनगर पर है. अपने समर्थकों के प्रचार के लिए 11 यानि तीसरे चरण के बाद विचार करेंगे कि उन्हें प्रचार करना है या नहीं?
यह बात उन्होंने इसलिए कही क्योंकि सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से शिवपाल सिंह यादव का नाम गायब है. उन्होंने कहां कि जो उनके समर्थक दूसरी पार्टियों में गए हैं उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.