बड़े भाई मुलायम को भी मोर्चा से चुनाव लड़ने का दिया है प्रस्ताव: शिवपाल यादव
पूर्व सपा नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उन्हें मिला है.उन्होंने मुलायम सिंह को अपने मोर्चे से 2019 का चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है.
![बड़े भाई मुलायम को भी मोर्चा से चुनाव लड़ने का दिया है प्रस्ताव: शिवपाल यादव Shivpal Yadav has given offer to Mulayam singh Yadav to contest LokSabha election from Samajwadi Secular Morch बड़े भाई मुलायम को भी मोर्चा से चुनाव लड़ने का दिया है प्रस्ताव: शिवपाल यादव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/23120504/mulayam-singh-yadav-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक और अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को दावा किया कि उन्होंने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को अपने मोर्चे से 2019 का चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने यह दावा भी किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का आशीर्वाद उन्हें मिला है. बता दें कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर बेटे अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए थे.
अखिलेश यादव के कार्यक्रम में मुलायम सिंह की मौजूदगी से शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को कोई मायूसी नहीं थी. उनका कहना है कि वह ‘नेताजी‘ का हमेशा सम्मान करते रहेंगे.प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया. उसके बाद जितने भी समान विचारधारा के दल हैं, और वे छोटे-छोटे 40 दल जिन्हें कोई नहीं पूछ रहा है, उन सभी को एकजुट कर संगठन बनाया है. वे सभी हमारे साथ जुड़ गए हैं.
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव सबकुछ तय कर देंगे.
पूर्व सपा नेता ने कहा कि जल्द ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की कमेटियों का गठन होने जा रहा है. सभी शहरों में भ्रमण कर कमेटियों के पदाधिकारियों को नाम तय कर उन्हें लोकसभा चुनाव का काम सौंपा जाएगा. मोर्चा से कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं, यह बात पूर्व मंत्री ने नहीं बताई, मगर उन्होंने कहा कि मजबूती से मोर्चा के प्रत्याशी चुनाव लड़कर जीत तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम जमीनी नेता हैं, सीधे जनता से जुड़े हैं. हवा-हवाई काम नहीं करते और नही ऐसा बोलते हैं. सरकार में रहते हुए हमने कार्य किए हैं. प्रदेश की जनता हमें प्यार करती है. दफ्तर या घर में बैठकर बयान देने वाले नेता नहीं हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)