लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि कांग्रेस से उनकी बात नहीं हुई, लेकिन अगर कांग्रेस हमसे संपर्क करेगी तो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं. शिवपाल यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों से लड़ने का एलान किया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा, ‘’आगामी लोकसभा चुनाव में हम कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अभी हमारी बात तो कांग्रेस से नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी सेकुलर पार्टी हैं. जिसमें से एक कांग्रेस भी है. अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं.’’
यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी और देश का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी शक्ति के साथ अपनी विचारधारा को आगे रखते हुए डटकर लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की तैयारी पूरी है. कोई कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन से निराश नहीं है.
38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं, जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं. माना जा रहा है कि दो सीटें निषाद पार्टी और पीस पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं. निषाद पार्टी का निषाद बिरादरी में प्रभुत्व माना जाता है वहीं पीस पार्टी का पूर्वांचल की मुस्लिम बिरादरी में असर माना जाता है.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, पिछली बार वाराणसी से मोदी को दी थी चुनौती
यूपी: SP-BSP गठबंधन के बाद बोली कांग्रेस, हम अपने दम पर लड़ेंगे यूपी के सभी 80 सीटों पर चुनाव
गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात, कल से लागू होगा कानून
वीडियो देखें-