लखनऊ: ‘आशीर्वाद’ साथ होने की उम्मीद के साथ अपना कारवां आगे बढ़ा रहे शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अपने सियासी प्रतिद्वंद्वी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शरीक होने पर कोई मायूसी नहीं है. उनका कहना है कि वह ‘नेताजी‘ का हमेशा सम्मान करते रहेंगे.


मोर्चा के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने आज बताया कि उनका संगठन यह मानता है कि मुलायम का आशीर्वाद उसके साथ है और वह पिछले दिनों नयी दिल्ली में हुई सपा की साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नेताजी की सक्रिय भागीदारी से मायूस नहीं है.


बता दें कि सपा में ‘उपेक्षा‘ के कारण अलग राह पकड़ते हुए पिछले महीने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल हर मौके पर कहते रहे हैं कि मुलायम का आशीर्वाद उनके साथ है और उन्होंने उन्हें मोर्चे के अध्यक्ष पद की पेशकश की है.


मगर, इसी बीच मुलायम ने दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ना सिर्फ मंच साझा किया, बल्कि पार्टी में नौजवानों की भूमिका पर जोर दिया. इसे शिवपाल के लिये झटका माना गया. उसके बाद मोर्चा के होर्डिंग से मुलायम की तस्वीर गायब हो गयी.


इस बारे में पूछे जाने पर मोर्चा प्रवक्ता मिश्रा ने इससे इनकार करते हुए कहा ‘‘हम नेताजी का सम्मान करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. अगर किसी बैनर या पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है तो हो सकता है कि कहीं कुछ गलती हो गयी हो.’’


हालांकि मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक होर्डिंग से मुलायम की तस्वीर गायब होना, उनकी सपा के कार्यक्रम में मौजूदगी पर दी गयी प्रतिक्रिया है.