भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के दस दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वादे को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूरा नहीं होने वाला सपना" करार देते हुए कहा कि पंजाब और कर्नाटक में भी कांग्रेस ने ऐसे वादे किये थे लेकिन अब तक कुछ नहीं किया. उन्होंने प्रदेश में किसानों को फसलों के अच्छे दाम देने का दावा करते हुए कहा कि कुल मिलाकर हम इतना पैसा देंगे कि किसानों पर कर्ज ही न रहे.


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को कुल 230 सीटों पर मतदान होना है. मतदान से एक दिन पहले चर्चा में कांग्रेस के किसान कर्ज माफी का मुद्दा चुनाव में प्रभावी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "कर्ज माफी के वादे का प्रभाव इसलिये नहीं होगा क्योंकि उन्होंने कर्ज माफ किया ही नहीं. पंजाब में 58,000 करोड़ का कहकर ढाई हजार करोड़ रुपये पर रह गये और कर्नाटक में अभी तक उन्होंने कुछ नहीं किया. उनको भी मालूम है कि ये ऐसे सपने हैं जो पूरे नहीं हो सकते हैं."


मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने एक साथ 32,701 करोड़ रुपया प्रदेश में किसानों के खाते में डाले हैं. हम सभी फसलों के अच्छे दाम दे रहे हैं. कुल मिलाकर हम पैसा ही इतना देंगे कि किसान पर कर्ज नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हम ऋण समाधान योजना को और व्यापक बनायेगें और जिन किसानों पर ऋण है, उन पर कोई ऋण नहीं रहने देंगे.


MP: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल, दांव पर है बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा


कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे के चलते प्रदेश के किसानों के धान की फसल की कटाई नहीं करने की बात का चौहान ने खंडन करते हुए दावा किया कि प्रदेश में किसानों की स्थिति कांग्रेस के शासन काल की तुलना में कई गुना बेहतर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों को 15 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाता था, जिसे हमने घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिया. इसके साथ ही समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को मूलधन के दस फीसदी अनुदान देने की भी योजना लागू है. इस बीच, किसानों के एक नेता ने दावा किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस के कर्ज माफी के वायदे के चलते किसान आपनी फसल की कटाई रोक कर रखे हुए हैं.


राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने कहा कि किसान अपनी धान की फसल इसलिये रोके हुए हुए हैं कि एमएसपी पर फसल बेचने के बाद खाते में धन जमा होने पर बैंक उनके कर्ज की रकम उसमें से काट लेगा. यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो बैंक कर्ज माफी के बाद उनका रुपया नहीं काट सकेगा. उन्होंने कहा कि राहुल के वादे के मुताबिक यदि कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आने के दस दिन के अंदर किसानों का ऋण माफ नहीं करती है तो उनका संगठन आंदोलन करेगा.


यह भी देखें: