नई दिल्ली: राफेल डील पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाया हुआ है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते रहते हैं. सत्तापार्टी बीजेपी भी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करती है. बीजेपी की तरफ से इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाबी हमला बोला है. तंज के अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष को कहा कि उन्हें सर्दी, खांसी, मलेरिया नहीं, बल्कि रॉफेलेरिआ हो गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, "सर्दी, खाँसी न मलेरिआ हुआ, ये गया यारों इसको रॉफेलेरिआ हुआ". हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में राहुल गांधी के नाम का जिक्र नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान इन दिनों काफी क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं और जगह-जगह लोगों से संवाद कर रहे हैं. आज वो गुजरात के आणंद जिले में कार्यकर्ता समूह सम्मेलन करेंगे और वडोदरा शहर में औद्योगिक श्रमिकों के साथ बैठक करेंगे. वडोडरा में ही वह महिला उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद शाम के साढ़े छह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार दिसंबर में आए विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी पूर्ण बहुमत नहीं ला पाई जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ के रूप में मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिला.
इस हार के बाद से शिवराज सिंह चौहान पार्टी और संगठन के कार्य में अधिक सक्रिय हो गए हैं. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: पॉलिटिकल पंडित रुचिर शर्मा ने कहा- 2019 में मोदी के जीतने की संभावना 50 पर्सेंट
पीएम ने पूर्वोतर को दिया एयरपोर्ट का सौगात, कहा- पिछली सरकार ने नहीं किया इस क्षेत्र का विकास
देखें वीडियो-